झांसी: सपाइयों पर छाया फैशन का खुमार, साइकिल छोड़ निकाली मोटरसाइकिल रैली

झांसी में गांधी जयंती के मौके पर अति उत्साहित सपा कार्यकर्ता अपनी ‘साइकिल’ को ही भूल गये और साइकिल यात्रा की जगह पर बाइक रैली निकाली गयी। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 2 October 2018, 1:46 PM IST
google-preferred

झांसी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर गांधी जयंती के मौके पर जनपद में साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाना था लेकिन सपा कार्यकर्ता ऐन मौके पर साइकिल को ही भूल गये और अति उत्साहित होकर उन्होंने साइकिल के स्थान पर बाइक रैली निकाल डाली।

गांधी जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी द्वारा साइकिल रैली के स्थान पर बाइक रैली को देख हर कोई अंचभित हो गया। जहां से भी यह रैली गुजरी लोग इसे आश्चर्यजनक तरीके से देखते रहे। कोई यह नहीं समझ सका कि यह सपा की रैली है। बाद में जब जिले के बड़े नेताओं को इसकी जानकारी मिली तो वे भी अचंभे में पड़ गये। बताया जाता है कि सपाइयों ने फैशन के चलते ऐसा किया।
 

Published : 
  • 2 October 2018, 1:46 PM IST

Advertisement
Advertisement