JEE Mains 2024: जूस-चाय की थड़ी लगाने वाले की बेटी ने बनी टॉपर,जेईई-मेन्स को किया क्रेक

जूस की थड़ी लगाने वाले की बेटी ने कड़ी मेहनत के बल पर पहले चांस में 12वीं के साथ जेईई-मेन्स क्रेक कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 May 2024, 8:05 PM IST
google-preferred

कोटा: ये कहानी है ऐसे पिता की जो परिवार पालने के लिए कोटा के रोड नं.1 पर रिलायबल इंस्टीट्यूट के सामने जूस की थड़ी लगाते हैं। लेकिन उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत के बल पर पहले चांस में 12वीं के साथ जेईई-मेन्स क्रेक कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जूस की थड़ी लगने वाले को भरत कुमार ने रिलायबल कोचिंग टीचर्स को बेटी के बारे में बताया था तो उन्होंने बेटी को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली। यहां इंस्टीट्यूट के शिवशक्ति सर ने फीस में रियायत की और उसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

बेटी ने मेहनत की और पहले चांस में 12वीं के साथ जेईई-मेन्स क्रेक की। अब एडवांस्ड की तैयारी कर रही है। बेटी करीना ने जेईई मेन में एससी कैटेगरी रैंक 43367 प्राप्त की है।

ओवरआल रैंक 586985 है और एनटीए स्कोर 61.0211990 हैं। दसवीं में 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। बेटी अब बनेगी इंजीनियरना बनेगी।

पिता भरत कुमार और चाचा करण कुमार दोनों साथ ही किराये के मकान में रहते हैं। भरत कुमार की सुनने की क्षमता 10 प्रतिशत है, इसलिए भाई के साथ मिलकर छोटी सी दुकान चलाते हैं।

इनका परिवार छत्तीसगढ़ में रहता है। कच्चा घर है, जिसका कुछ हिस्सा केन्द्र सरकार की योजना के तहत पक्का बना हैं।

Published : 
  • 4 May 2024, 8:05 PM IST

Related News

No related posts found.