JDU विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें, अश्लील गानें …जानें क्या है पूरा मामला

होली के त्योहार पर बिहार पुलिस ने अश्लील गानों और हुड़दंग पर बड़ा एक्शन लेने का फैसला किया है। पुलिस ने कहा है कि अश्लील गाना गाने और हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बता दें एक ऐसे ही मामले में जेडीयू विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2025, 3:50 PM IST
google-preferred

बिहार: होली के त्योहार पर बिहार पुलिस ने अश्लील गानों और हुड़दंग पर बड़ा एक्शन लेने का फैसला किया है। पुलिस ने कहा कि अश्लील गाना गाने और हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बता दें एक ऐसे ही मामले में जेडीयू विधायक की मुश्किलें अब बढ़ सकती है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि एक मामले में भागलपुर जिले के भगवानपुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल मुश्किल में फंस सकते हैं। 10 मार्च को नवगछिया स्कूल में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में अश्लील गाना गाने को लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसपी के आदेश पर उनके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है।

पुलिस में शिकायत दर्ज

आरोप है कि उन्होंने प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए मंच से अश्लील गाना गाया। गोपाल मंडल मंच पर डांस करते नजर आए। साथ ही बताया जा रहा है कि उनके गाने के दौरान कई महिला कलाकार भी मौजूद थीं, जिन्हें शर्मिंदा होना पड़ा। गोपाल मंडल ने एक भोजपुरी गाना गाया था। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में सुरेंद्र सिंह नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की।