Jaunpur Suicide Case: जौनपुर में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस फिर आया सामने, जानिए पूरा मामला

यूपी के जौनपुर में अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां जफराबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने पारिवारिक कलह और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2024, 10:16 PM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा एक और मामला सामने आया है। हालांकि, इस केस में युवक ने ससुराल वाले से पीड़ित होकर नहीं, बल्कि अपनी सगी मां और भाई की प्रताड़ना से तंग आकर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मनोज कुमार सोनी के रूप में हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सुसाइड करने से पहले मनोज ने 7 मिनट के वीडियो में अपनी मां और भाई द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। 

पूरा मामला

जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के नासाही मोहल्ला निवासी मनोज कुमार सोनी ने बीते सोमवार की रात अपने कमरें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली था। मंगलवार की सुबह जब उसका दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वाले दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद जांच पड़ताल में जुट गई। 

जिले में फैली सनसनी 

वहीं मृतक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने से जिले में सनसनी फैल गई। वीडियो में मृतक मनोज सोनी ने आत्महत्या करने के पीछे अपनी मां द्वारा पत्नी को 8 वर्ष से प्रताड़ित करने और संपत्ति विवाद में मुकदमा करने का कारण बताया है। 

मनोज की पत्नी ने न्याय की मांग की 

वहीं, मनोज की पत्नी ने भी अपने पति की मौत का जिम्मेदार उसकी ही मां को ठहराया है। उन्होंने कहा कि मनोज की मां उसे प्रोपर्टी के लिए प्रताड़ित करती थी और मनोज का बड़ा भाई अपनी मां से यह करवाता था। जैसा उनका जेठ कहता था वैसे ही उनकी सास करती थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पति के लिए न्याय चाहिए।