Jaunpur Rajesh Yadav Murder Case: सपा नेता राजेश यादव हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त समेत दो गिरफ्तार, कुछ फरार, जानिये पूरी मर्डर मिस्ट्री

उत्तर प्रदेश की जौनपुर पुलिस ने राजेश यादव हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी है। मुख्य अभियुक्त समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 March 2025, 11:10 AM IST
google-preferred

जौनपुर: जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में 24 घंटे पहले समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव उर्फ नाटे की धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी राहुल यादव समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दूसरा गिरफ्तार आरोपी मुखबिरी करने वाला कृष्णा यादव है।

पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट हुई है।  

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

बदमाशों ने सोमवार की रात को धारदार हथियार से हमला करके राजेश यादव की हत्या कर दी थी। आरोपी फरार हो गये थे। घटना के दौरान राजेश ने बदमाशों का डटकर सामना किया, जिसके चलते उनका चप्पल और गमछा घटना स्थल से 100 मीटर दूर तक फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार, राजेश ने अपनी जान की परवाह किए बिना बदमाशों से लड़ते रहें, लेकिन अंततः वह खून से लथपथ होकर दम तोड़ दिए।

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था

Published : 
  • 5 March 2025, 11:10 AM IST