Janmashtami: मथुरा में शुरू हो गई श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की तैयारी, हर बार अलग होगा ये पर्व

डीएन ब्यूरो

आगामी सात सितम्बर को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर यहां उनकी जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी और जन्मस्थान परिसर को विशेष रूप से सजाया-संवारा जाएगा जिसकी अभी से तैयारियां शुरू हो गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मथुरा: आगामी सात सितम्बर को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर यहां उनकी जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी और जन्मस्थान परिसर को विशेष रूप से सजाया-संवारा जाएगा जिसकी अभी से तैयारियां शुरू हो गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने इस संबंध में आयोजित एक विशेष बैठक में भाग लेने के बाद रविवार को पत्रकारों को बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा नगरी जन्माष्टमी पावन पर्व पर हर तरफ जगमगाती नजर आएगी।

उन्होंने बताया कि जिले के अनेक प्रमुख स्थलों, शहर के डेढ़ दर्जन विभिन्न स्थानों व चौराहों पर ब्रज संस्कृति से संबंधित तथा श्रीकृष्ण लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर के हर चौराहे व प्रमुख स्थल को एक नया रूप दिया जाएगा, जिले में इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गयी है।

चौधरी ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के अलावा डेढ़ दर्जन प्रमुख स्थानों एवं यमुना के घाटों पर विद्युत सजावट की जाएगी और सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ललित कला अकादमी लखनऊ एवं राजकीय संग्रहालय मथुरा द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित चित्रकला शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मिलकर श्रीकृष्ण जन्मस्थान से शोभायात्रा का आयोजन करेंगे।

उन्होंने बताया कि जुबली पार्क स्थित मुक्ताकाशीय रंगमंच, श्रीकृष्ण जन्मस्थान लीला मंच, गीता शोध संस्थान वृन्दावन, रसखान समाधि स्थल मुक्ताकाशीय रंगमंच तथा परासौली (चन्द्र सरोवर) मुक्ताकाशीय रंगमंच स्थलों पर उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि साथ ही पुलिसकर्मियों को यहां आने वाले श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र व्यवहार करने के निर्देश दिये गए हैं।

बैठक का संचालन उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने किया।










संबंधित समाचार