Bharat Bandh in Jammu: भारत बंद के दौरान जम्मू की सड़कों पर उतरे कई संगठन, किसानों के समर्थन में नारेबाजी-प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

नये कषि कानूनों के खिलाफ देश के किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद का समर्थन करते हुए जम्मू में विभिन्न संगठनों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। पढिये, डाइनााइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



जम्मू: देश के किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद के समर्थन में कई संगठन आज जम्मू की सड़कों पर उतरे। किसानों के समर्थन में नारेबाज और प्रदर्शन कर इन संगठनों ने सरकार से किसानों की मांगों को शीघ्र पूरा करने की भी अपील की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसानों की मांग पूरी तरह जायज है।

भारत बंद के दौरान जम्मू में भी विभिन्न संगठनों द्वार प्रदर्शन किया गया। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले इन संगठनों में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ और किसानों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें | Bharat Bandh: भारत बंद के बीच सिंघु बार्डर पर किसान की मौत, पुलिस ने हार्ट अटैक बताई वजह

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसानों की सभी मांगें जायज है और सरकार को जल्द से जल्द उनकी मांगें मान लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान देश के अन्नदाता है और किसानों के साथ अन्याय वह कतई सहन नहीं करेंगे। 

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 12 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने आज 13वें दिन भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद का पूरे देश में असर दिख रहा है। कई राजनीतिक दल और संगठन इस बंद के समर्थन में हैं और सड़कों पर उतरे हैं। 

यह भी पढ़ें | जम्मू: दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में उतरे जम्मू के किसान, केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला










संबंधित समाचार