Jammu: ट्रेन के जरिए सीधे पहुंच सकेंगे कश्मीर, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन 2022 तक होगा पूरा

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों को रेल लाइन से जोड़ने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने जम्मू में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।



जम्मू: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मंगलवार को जम्मू में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि 28 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन पर काम धीमा चल रहा था। लेकिन अब यह काम तेजी से शुरू हो गया है और उम्मीद है कि दिसंबर 2022 तक यह काम पूरा हो जायेगा।

यह भी पढ़ें | भारत के पहले केबल आधारित रेल पुल के बारे में आया ये बड़ा अपडेट, जानिये इसकी खास बातें

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह काम तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 118 किलोमीटर काजीगुंड-बरमुल्ला लाइन पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही बनिहाल-काजीगुंड 18 किलोमीटर लाइन पूरी हो चुकी है और रेल सेवा पहले से ही उपयोग में है। दूसरे चरण में उधमपुर से कटरा तक 25 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है और कई ट्रेनें कटरा से चल रही हैं। तीसरे चरण में कटरा और बनिहाल के बीच बनाई जा रही रेल लाइन का काम सबसे मुश्किल काम है, क्योंकि यह रेल लाइन हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों से होकर गुजरती है।

वहीं चिनाब नदी पर दो बड़े पुल निर्माणाधीन हैं। एक दुनिया में सबसे ऊंचा है जिसकी ऊंचाई 359 मीटर है और 12.75 किलोमीटर लंबी सबसे लंबी रेलवे सुरंग भी बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद










संबंधित समाचार