

धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार शनिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान जारी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
जम्मू: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद आज शनिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही पंचायत उपचुनावों के लिए भी मतदान हो रहे हैं। वोटिंग के लिए जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यस्था की गयी है। मतदान की प्रक्रिया शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगी।
डीडीसी चुनाव की यह प्रक्रिया आज से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगी। कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर को मतगणना होगा। इस चरण के मतदान से 1,475 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।
डीडीसी चुनावों को लेकर यहां के मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई हैं। मतदान के लिये लोग सुबह सबेरे ही पोलिंग बूथों पर आने शुरू हो गये थे। वोटिंग के लिये सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है।
जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2019 में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाह यह पहला चुनाव है। हालांकि कुछ विपक्षी पार्टियां अब भी अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने का विरोध कर रही हैं और इसे फिर से लागू करने की बात कर रही हैं। लेकिन इस सभी के बीच पहले चुनाव के लिये यहां के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।