Jammu & Kashmir: भारतीय सेना ने ढ़ेर किए LeT के तीन आतंकवादी, बारामुला में मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में भारतीय सेना के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों मार गिराया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच कश्मीर के बारमुला में गुरुवार सुबह से ही मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के जवानों ने अब तक लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गये आतंकियों में LeT का कुख्यात आतंकी कांतरु भी शामिल है। हालांकि इस मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक नागरिक भी घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया, एक नागरिक घायल
बारामुला में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। डाइनामाइट न्यूज सवांददाता के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए लश्कर आतंकी कांतरु पिछले महीने बड़गाम में एक पुलिस SPO और उसके भाई के हत्या में भी शामिल था।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीरः भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, कई हथियार बरामद
बुधवार की देर रात को सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिला के मालवा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए है। सूचना के तुरंत बाद रात में ही सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान एक जगह पर छिपे हुए आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिं शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्यवाई शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने एलईटी के तीन आतंकियों को मार गिराया है। दोनों ओर से जारी फायरिंग के दौरान तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए। वहीं सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।