Jammu & Kashmir: किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने 1 आतंकी को किया ढेर, फायरिंग जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक आतंकी को मार गिराया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 1:16 PM IST
google-preferred

किश्तवाड़: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार को सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इलाके में कई आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। दुर्गम इलाके और खराब मौसम के बीच सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेना ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सेना ने नौ अप्रैल को जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर किश्तवाड़ के जंगली इलाके चटरू में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसी दिन तलाशी अभियान के दौरान शाम के वक्त आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। 

इसके मद्देनजर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है और आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

इससे पहले 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात जम्मू में LoC पर आरएस पुरा सेक्टर पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। वहीं, 1 अप्रैल को LoC पर सेना के एनकाउंटर में 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मारा गया था। घटना पुंछ में LoC पर कृष्णा घाटी सेक्टर के फॉरवर्ड एरिया में हुई थी।

बीते 20 दिनों में कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों तीन मुठभेड़ हुई हैं। पहली मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में हुई थी। सुरक्षाबलों को जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े 5 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे थे।