Jammu & Kashmir: हिजाब को लेकर सैनिक स्कूल के फरमान की महबूबा मुफ्ती ने की निंदा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हिजाब को लेकर सैनिक स्कूल की तरह जारी किए गए फरमान की निंदा की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2022, 6:46 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बारामूला में एक सैनिक स्कूल की ओर से अपने कर्मचारियों को हिजाब पहनकर नहीं आने के फरमान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यहां की लड़कियां अपने अधिकार नहीं छोड़ेंगी।

मुफ्ती ने ट्वीट किया,''मैं हिजाब को लेकर फरमान जारी करने वाले इस पत्र की निंदा करती हूं। जम्मू कश्मीर में भाजपा का शासन हो सकता है, लेकिन यह अन्य राज्यों की तरह नहीं है, जहां वे अल्पसंख्यकों के घरों को बुलडोज़र से गिराते हैं। उन्हें अपनी इच्छानुसार कपड़े पहनने की स्वतंत्रता नहीं देते हैं। हमारी लड़कियां चुनने का अधिकार नहीं छोड़ेंगी।" (भाषा)