Jammu & Kashmir: कुपवाड़ा में भारतीय सुरक्षाबलों ने किया एक आतंकी को ढ़ेर, कई हथियार और गोला-बारूद बरामद

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां मुठभेड़ के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान आतंकी ढ़ेर (फाइल फोटो)
कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान आतंकी ढ़ेर (फाइल फोटो)


कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों के हाथों एक कामयाबी लगी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में भारतीय जवान घायल, आतंकवादी फरार

चिनार वाहिनी ने बताया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली की कुपवाड़ा में आंतकवादी छुपे हुए है। जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में एक संयुक्त अभियान चलाया और पूरे इलाके को घेर लिया। जब आंतकियों ने ये देखा कि वो पूरी तरह से घिर गए हैं, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाब में सुरक्षाबलों ने कार्यवाही की। इस दौरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को मार गिराया। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने कई हथियार और गोला-रूद बरामद किए। 

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: कुलगाम में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में खुंखार आतंकवादी ढेर

अभी तक मुठभेड़ में मारे गए आंतकवादी की पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल के आसपास चौकसी को बढ़ा दिया गया है। इस बात जानकारी भारतीय सेना की चिनार कोर यूनिट ने ट्वीटर पर दी। ट्वीट में लिखा, ऑप निओचामा, कुपवाड़ा में 12 मार्च 22 की मध्यरात्रि के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया। क्षेत्र को घेर लिया गया, और संपर्क स्थापित किया गया। जिसके बाद गोलाबारी हुई और एक आतंकवादी का सफाया हुआ।  युद्ध जैसे स्टोर बरामद हुए। संयुक्त सेशन ओवर हो गया।










संबंधित समाचार