Jammu Kashmir: कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी, हवाई यातायात बाधित

डीएन ब्यूरो

श्रीनगर हवाई अड्डे पर आने वाली और यहां से रवाना होने वाली सभी उड़ानें कश्मीर में बर्फबारी के कारण रविवार को रद्द कर दी गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी
कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी


श्रीनगर: श्रीनगर हवाई अड्डे पर आने वाली और यहां से रवाना होने वाली सभी उड़ानें कश्मीर में बर्फबारी के कारण रविवार को रद्द कर दी गईं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर में खराब मौसम के कारण दिन भर के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात बर्फबारी शुरु हुई थी। उन्होंने बताया कि बर्फबारी सुबह थोड़ी देर के लिए रुकी जिससे मार्ग को साफ किया जा सका, लेकिन उड़ानों के संचालन से पहले ही बर्फबारी फिर से शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें | श्रीनगर में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, खुशी से खिले सैलानियों के चेहरे

यह भी पढ़ें: दो दिनों की बर्फबारी के बाद चार राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 500 से ज्यादा सड़कें बंद 

कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हो रही है जबकि घाटी के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है।

बर्फ हटाने का काम सुबह से ही जारी है ताकि सड़कों पर यातायात बाधित न हो।

यह भी पढ़ें | Snowfall in Kashmir: कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज से चौंके लोग, कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश

अधिकारियों ने सड़कों पर फिसलन को देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है।










संबंधित समाचार