Jammu & Kashmir: संगलदान से चली पहली ट्रेन, लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के सुदूरवर्ती कस्बे संगलदान में मंगलवार को जश्न का माहौल रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संगलदान से चली पहली ट्रेन
संगलदान से चली पहली ट्रेन


संगलदान: जम्मू-कश्मीर में रामबन (Ram Ban) जिले के सुदूरवर्ती कस्बे संगलदान में मंगलवार को जश्न का माहौल रहा। कस्बे के निवासियों को रेलगाड़ी की सौगात मिलने से उनकी जिन्दगी बहुत आसान हो गई है और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जम्मू में एक जनसभा में कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ने वाली  माता वैष्णो देवी कटरा से बानिहाल के बीच के 111 किलोमीटर के निर्माणाधीन खंड में बानिहाल से खड़ी, सुम्बड़ के रास्ते संगलदान तक 48 किलोमीटर के खंड के साथ ही संगलदान से बारामूला (Baramulla) तक करीब 185 किलोमीटर की लाइन के विद्युतीकरण का लोकार्पण किया और श्रीनगर से संगलदान तक घाटी की इस पहली विद्युत चालित ट्रेन का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें: पुंछ के जंगलों में लगी आग से हड़कंप, LOC के कई बारूदी सुरंगों में हुए धमाके 

घने बादलों और हल्की बारिश के होने से खराब मौसम के बावजूद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में संगलदान स्टेशन पर जमा हुए। स्थानीय हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे संगलदान से बारामूला तक चलने वाली डेमू ट्रेन की उद्घाटन यात्रा में शामिल होने के लिए ट्रेन में सवार थे।

यह भी पढ़ें: पांच वर्ष पूर्व आतंकी हमले में शहीद हुए पंकज त्रिपाठी के घर जुटे लोग

फूल मालाओं, गुब्बारों और तिरंगे से सजी डेमू ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर डीडीसी और बीडीसी के प्रतिनिधिगण, प्रशासन एवं सुरक्षा बलों के अधिकारीगण भी स्टेशन पर उपस्थित थे। स्टेशन पर एक स्क्रीन पर जम्मू में मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित समारोह तथा श्रीनगर, पुलवामा, पुंच्छ में आयोजित कार्यक्रमों का वीडियो लिंक से सजीव प्रसारण किया जा रहा था।

प्रधानमंत्री  मोदी ने जैसे ही 12 बज कर 23 मिनट पर जम्मू में हरी झंडी दिखाई और बच्चों एवं स्थानीय लोगों की हर्षध्वनि के बीच ट्रेन श्रीनगर की ओर चल पड़ी। उधर श्रीनगर स्टेशन से कश्मीर घाटी की पहली इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन संगलदान के लिए रवाना हो गई।










संबंधित समाचार