Jammu-Kashmir: पुंछ में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आंतकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें एक जवान के घायल होने की जानकारी मिली है। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 9:04 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील स्थित लसाना गांव में सोमवार रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सेना के अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार,  जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन जारी

वहीं घटना को लेकर सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत चलाया गया। मुठभेड़ की स्थिति को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त जवानों को भी भेजा गया। आतंकियों के भागने की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए गांव और आसपास के क्षेत्रों में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गोलीबारी में एक जवान घायल
  
सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान उनका एक जवान घायल हो गया है। उसे तुरंत नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घायल जवान की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और इलाके को पूरी तरह से सैन्य नियंत्रण में लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट की सक्रियता
  
यह मुठभेड़ उस समय हुई है जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल ऑपरेशन ऑलआउट के तहत आतंकियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। यह अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के संयुक्त प्रयासों से चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में सक्रिय आतंकवादी संगठनों जैसे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन को खत्म करना है।

शांति बहाली के लिए सुरक्षाबलों की तत्परता

सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं ताकि जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल की जा सके। लसाना गांव की ताजा मुठभेड़ से ये अंदाजा लगाया जा सकता है  कि आतंकवादी अब भी घाटी में सक्रिय हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।