Jammu Kashmir: बीएसएफ ने बड़ी साजिश को किया विफल, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बारुदी सुरंग ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने टैंक को नुकसान पहुंचाने वाली एक बारुदी सुरंग नष्ट की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 July 2023, 5:31 PM IST
google-preferred

सांबा:  जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने टैंक को नुकसान पहुंचाने वाली एक बारुदी सुरंग नष्ट की। 

उन्होंने बताया कि यह बारुदी सुरंग काफी पुरानी जान पड़ती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 400 मीटर दूर सीमा जांच चौकी के पास बसंतर नदी के किनारे इस बारुदी सुरंग की मौजूदगी का पता चला।

माना जा रहा है कि यह बाढ़ के पानी में बह कर आई होगी। बाद में, विशेषज्ञों ने इसे नष्ट कर दिया।

Published : 

No related posts found.