Jammu Kashmir: उरी में सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक आतंकी ढेर

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और इस दौरान एक संदिग्ध आतंकवादी मारा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक आतंकी ढेर


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और इस दौरान एक संदिग्ध आतंकवादी मारा गया। रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रक्षा सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उरी में सबुरा नाला रुस्तम में नियंत्रण रेखा के करीब घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें ललकारा। इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि अब तक एक आतंकवादी मारा गया है और अभियान जारी है।

सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि चुनाव के दौरान नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की आशंकाओं के मद्देनजर सुरक्षाबल अलर्ट हैं। बारामूला लोकसभा सीट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सटे होने के कारण संवेदनशील क्षेत्र है।










संबंधित समाचार