Jammu-Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुलगाम में  5 आतंकी ढेर
कुलगाम में 5 आतंकी ढेर


नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कुलगाम के बेहिबाग इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें सेना ने 5 आतंकियों को  ढेर कर दिया। इस दौरान दो जवान घायल हुए हैं। भारतीय सेना के जवानों को गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए। आतंकियों का सर्च अभियान जारी हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनकाउंटर कुलगाम के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में हुआ।

जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर में कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा से सटे बिहिबाग-कादर में पुलिस और सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रही थी। इसी के दौरान 4-5 आतंकवादियों का एक समूह होने की सूचना मिली। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़: बस्तर में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।

तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि वे इलाके में किस मकसद से आए थे।










संबंधित समाचार