

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में बुधवार को एक बस के खाई में गिरने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में बुधवार को एक बस के खाई में गिरने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।
पुंछ स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता ने कहा,“अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है और 27 लोग घायल हुए हैं।” उन्होंने कहा कि गली मैदान (सौजियां) से पुंछ की ओर यात्रियों को ले जा रही बस सौजियां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें: महोबा में स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल, जानिये पूरा मामला
पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया। (वार्ता)
No related posts found.