Jammu and kashmir: श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर, CRPF के 2 जवान घायल

डीएन ब्यूरो

श्रीनगर के आलमदार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज शुक्रवार सुबह को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो)
श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो)


श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार सुबह से चल रहे एनकाउंटर में सेना को सफलता मिली है। दानमार इलाके की आलमदार कॉलोनी में जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया है। 

मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राष्ट्रीय राइफल्स ने संयुक्त रूप से आज सुबह श्रीनगर के आलमदार कॉलोनी दानमार में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। जब सुरक्षा बल के जवान सभी निकास बिंदुओं को बंद करने के बाद एक विशेष क्षेत्र की तरफ बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कारवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं। अंतिम रिपोर्ट आने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था। कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

इस गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घायलों की पहचान 21 बटालियन के एसआई भूपेंद्र शर्मा (25) और 73 बटालियन के उनिश अहमद डार (35) के तौर पर हुई है। दोनों को इलाज के लिए 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।










संबंधित समाचार