सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार.. गोला-बारूद का जखीरा बरामद

डीएन ब्यूरो

सुरक्षाबलों ने आतंकियों से मुठभेड़ के बाद में तीन आतंकवादियों के गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जम्मू-कश्मीर:  श्रीनगर के बाहरी इलाके में सोमवार को मुठभेड़ के बाद तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के आवागमन की सूचना पर श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग के नरबल इलाके में सुरक्षा बलों ने जांच चौकी गठित की थी।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर, एक जवान शहीद 

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने एक कार को रूकने का इशारा किया लेकिन चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा कर भागने का प्रयास किया। कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गोलीबारी में एक संदिग्ध जख्मी हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर 

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से सेब के बक्से में छिपा कर रखा गया गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है।
 










संबंधित समाचार