जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गोलीबारी में एक जवान घायल

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के बट्टल सेक्टर में मंगलवार तड़के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुंछ में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पुंछ में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम


जम्मू: जम्मू कश्मीर के बट्टल सेक्टर में मंगलवार तड़के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया, एक नागरिक घायल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सेना की व्हाइट नाइट कोर (16 कोर) ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। सेना की 16वीं कमान ने बयान में कहा कि बट्टल सेक्टर में कुछ आतंकवादी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। सेना की चौकस टुकड़ियों ने घुसपैठियों को ललकारा और मुठभेड़ शुरू हो गयी।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: भारतीय सेना ने ढ़ेर किए LeT के तीन आतंकवादी, बारामुला में मुठभेड़ जारी

बयान में कहा गया है कि करीब 3:00 बजे भोर में हुई इस कार्रवाई में दोनों तरफ से भारी गोलाबारी शुरू हो गई। गोलीबारी में एक सैन्य कर्मी घायल हुआ है।
 










संबंधित समाचार