Mumbai: जालना-सीएसएमटी वंदे भारत ट्रेन में तकनीकी खामी के कारण देरी
महाराष्ट्र में जालना से मुंबई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ब्रेक प्रणाली में मंगलवार सुबह खामी आने के कारण करीब 30 मिनट की देरी हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र में जालना से मुंबई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ब्रेक प्रणाली में मंगलवार सुबह खामी आने के कारण करीब 30 मिनट की देरी हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन पड़ोसी ठाणे जिले में आसनसोल स्टेशन पर रुकी और उसने तकनीकी खामी ठीक किए जाने के बाद सुबह 11.25 मिनट पर आगे की यात्रा शुरू की।
यह भी पढ़ें |
Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे इस महत्वपूर्ण रूट पर भी चलायेगा वंदे भारत ट्रेन, जानिये पूरा अपडेट
ट्रेन सुबह करीब पांच बजकर पांच मिनट पर जालना से रवाना हुई थी और 11.55 बजे मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) पहुंची। यह दादर, ठाणे, कल्याण जंक्शन, नासिक रोड, मनमाड जंक्शन और औरंगाबाद स्टेशन पर रुकी।
मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह करीब 11 बजे ट्रेन की ब्रेक प्रणाली में खामी आयी और तकनीकी खामी दूर करने के बाद यह सुबह करीब 11.25 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई।’’
यह भी पढ़ें |
अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या भी दिखेंगी पर्दे पर, इस फिल्म में आएंगी नजर
शनिवार को सीएसएमटी से जालना जाने वाली एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मराठवाड़ा में लासुर और पोटूल स्टेशनों के बीच एक मवेशी के टकराने के कारण देरी हो गयी थी। घटना में ट्रेन को नुकसान भी पहुंचा था।