जयपुर: महिला दुष्कर्म के मामले में रिश्वत के आरोपी एडिशनल DCP राजेंद्र त्यागी सस्पेंड

डीएन ब्यूरो

महिला दुष्कर्म से जुड़े एक मामले में रिश्वत लेने के आरोपी एडिशनल डीसीपी को सरकार ने बड़ा सबक सिखाते हुए निलंबन की कार्यवाही की है। जानिये, पूरा विवरण..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


जयपुर: महिला के साथ दुष्कर्म से जुड़े एक मामले में रिश्वत मांगने के आरोपी एडिशनल डीसीपी राजेंद्र त्यागी को राजस्थान सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। एडिशनल डीसीपी राजेंद्र त्यागी पर दुष्कर्म से जुड़े मामले फाइनल रिपोर्ट (FR) लगाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोपी था। राज्य के कार्मिक विभाग ने अब उनके खिलाफ सस्पेंड की यह कारवाई की है।

यह भी पढ़ें | Bank Loot: नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े लूटा बैंक, 10 लाख लेकर फरार, पढ़िये पूरी सनसनीखेज घटना

बीते 22 मई को एसीबी ने त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने भी आरोपी राजेंद्र त्यागी के सस्पेंड होने की पुष्टि की है। पुलिस आयुक्तालय में तैनात त्यागी के 1 लाख रूपये की रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी में मामला दर्ज होने के बाद कार्मिक विभाग ने यह फैसला लिया। 

यह भी पढ़ें | Crime in Rajasthan: राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जबरन वसूली रैकेट में शामिल दो आरोपियों को दबोचा

रिश्वत के आरोपी को ट्रेप करने के लिए एसीबी ने जाल बिछाया, लेकिन बाद में इसकी भनक लगने पर त्यागी ने रिश्वत लेने से मना कर दिया था। हालांकि, त्यागी और महेश शर्मा की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में त्यागी द्वारा रिश्वत मांगने का खुलासा हुआ था। पुख्ता सबूत सामने आने के बाद उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गयी।   
 










संबंधित समाचार