

राजस्थान की प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा फेरबदल किया गया है। सरकार ने रातों-रातों 108 आईएएस का तबादला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रातों-रात राज्य की प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा फेरबदल किया गया है। राजस्थान में 108 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक कलेक्टरों के तबादले किये गये हैं। आईएएस टॉपर रहीं टीना डाबी को प्राइम पोस्टिंग दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नये तबादलों की अधिसूचना देर रात जारी की गई। राजस्थान में 20 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
2016 की आईएएस टॉपर टीना डाबी को बाडमेर का कलेक्टर बनाया गया है। उनके आईएएस पति डॉ. प्रदीप के गवांडे को भी प्राइम पोस्टिंग दी गई और उनको जालौर का कलेक्टर बनाया गया है।
गुरूवार देर रात जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विस्तार विभाग जयपुर का जिम्मा दिया गया है।
इसके साथ ही अश्विनी भगत को प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्त विभाग जयपुर और शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, का जिम्मा सौंपा गया हैं।
राजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य शासन, विभाग, जयपुर हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जयपुर, वैभव गलारिया को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर लगाया गया है।