जगुआर विमान क्रैश में बेटे संजय चौहान के शहीद होने पर पिता को फख्र
गुजरात के कच्छ में भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमान हादसे में मारे गये पायलट हुए संजय चौहान के पिता ने अपने इकलौते बेटे की शहादत पर फख्र जताया है। पूरी खबर..
लखनऊ: गुजरात के कच्छ में मंगलवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घनटाग्रस्त हो गया था, जिसमें विमान के पायलट संजय चौहान शहीद हो गये थे। इस हादसे में संजय चौहान के पिता ने अपने इकलौते बेटे की शहादत पर गर्व जताया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात: कच्छ में भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट संजय चौहान शहीद
यह भी पढ़ें |
गुजरात: कच्छ में भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट संजय चौहान शहीद
जगुआर प्लेन हादसे में शहीद हुए संजय चौहान लखनऊ के निवासी थे और वो अपने मां-पापा के इकलौते बेटे थे। शहीद के पिता ने कहा कि उन्हें अपने इकलौते बेटे की शहादत पर गर्व है। संजय चौहान वायुसेना में एयर कमोडोर के पद पर तैनात थे। वे तीन बहनों के बीच अकेले भाई थे। शहीद संजय चौहान के पिता कर्नल एनएस चौहान और मां सरला है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतरे लड़ाकू विमान, वायु सेना ने रचा इतिहास
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र और गुजरात की घटनाओं के बाद यूपी में हाई अलर्ट.. यूपी के कार्यवाहक डीजीपी आनंद कुमार डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE
मंगलवार को गुजरात के जामनगर से रूटीन उड़ान भरने के कुछ दी देर बाद यह विमान क्रेश हो गया। यह हादसा कच्छ के मुंद्रा के पास बरेजा गांव के नजदीक हुआ था। दुर्घटना के बाद प्लेन गांव के एक खेत में जा गिरा, जिसकी चपेट में आने से कई मवेशी भी मारे गये थे।