ISRO: इसरो अगले तीन महीनों में करेगा ये बड़ा काम, जानिये पूरी योजना

डीएन ब्यूरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने बुधवार को यहां कहा कि इसरो ने अगले तीन महीनों में तीन प्रमुख रॉकेट प्रक्षेपित करने की योजना बनाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इसरो करेगा तीन प्रमुख रॉकेट प्रक्षेपण (फाइल)
इसरो करेगा तीन प्रमुख रॉकेट प्रक्षेपण (फाइल)


बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने बुधवार को यहां कहा कि इसरो ने अगले तीन महीनों में तीन प्रमुख रॉकेट प्रक्षेपित करने की योजना बनाई है।

उन्होंने बताया कि इन रॉकेट में छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी), प्रक्षेपण यान मार्क-3 (एलवीएम-3) और ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | जानिये भारत को 2047 तक अंतरिक्ष क्षेत्र में इस मुकाम पर देखना चाहता है इसरो, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सोमनाथ यहां अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता एवं अंतरिक्ष यातायात प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा, 'जनवरी और फरवरी के अंत तक, हम एसएसएलवी के प्रक्षेपण की योजना बना रहे हैं। उसके बाद अगला मिशन एलवीएम-3 होगा... उसके बाद पीएसएलवी वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए फिर प्रक्षेपित होगा। यह अगले तीन महीनों के लिए तत्काल लक्ष्य है।’’

यह भी पढ़ें | Aditya-L1 Mission: सूर्य मिशन आदित्य-एल1 के प्रक्षेपण का काउंटडाउन शुरू, ISRO प्रमुख ने की मंदिर में पूजा-अर्चना, जानिये ये अपडेट

सोमनाथ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गगनयान का उड़ान परीक्षण अप्रैल या मई महीने में किया जा सकता है।

गगनयान चालक दल के साथ अंतरिक्ष भेजने से जुड़ा भारत का महत्वाकांक्षी मिशन है।










संबंधित समाचार