पाकिस्तान में बाढ़ की तबाही के बाद डेंगू का कहर, 9 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ के बाद अब यहां डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बाढ़ के बाद डेंगू का कहर
बाढ़ के बाद डेंगू का कहर


इस्लामाबाद: पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ के बाद अब यहां डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है।पाकिस्तान के विभिन्न प्रांतों में बारिश और बाढ़ के कारण अब तक तीन करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं वहीं इस प्राकृतिक आपदा में करीब 1500 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में बांध पर मिसाइल से हुआ हमला, बांध टूटने से बना बाढ़ का खतरा

दक्षिणी सिंध प्रांत में डेंगू बुखार के लगभग 3,830 मामले दर्ज किये गये हैं , जिनमें कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिंता जतायी है कि डेंगू से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में एक बार फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर दिया जवाब

पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव अब्दुल गफूर शोरो ने कहा, “ सिंध प्रांत में स्थिति बहुत खराब है। डेंगू के मामले प्रतिदिन बढते जा रहे हैँ। हम पूरे प्रांत में चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहे हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार