पंजाब में एक बार फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर दिया जवाब

सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के अलर्ट जवानों ने बुधवार की रात पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसने से पहले ही खदेड़ दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 September 2022, 11:02 AM IST
google-preferred

गुरदासपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अलर्ट जवानों ने बुधवार की रात पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसने से पहले ही खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा- देश की शांति भंग करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

बीएसएफ उपमहानिरीक्षक ( गुरदासपुर सेक्टर) प्रभाकर जोशी ने बताया कि रात करीब 23.15 बजे शाहपुर सीमा चौकी पर 73वीं बटालियन के जवानों ने ड्रोन को पाकिस्तान की ओर से आते देखा, जिसके बाद उन्होंने करीब 10 राउंड फायरिंग की। गोलीबारी के कारण ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ओवैसी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- AIMIM तीसरी पार्टी के रूप में उभरेगी

उन्होंने कहा कि ड्रोन के कोई संदिग्ध वस्तु गिराये जाने की आशंका के मदद्देनजर इलाके में तलाश अभियान छेड़ा गया है। (वार्ता)