भारतीय गेंदबाजी के कहर से हैदराबाद 69 पर ढेर

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (19 रन पर चार विकेट) और सिमरजीत सिंह (23 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से दिल्ली ने हैदराबाद को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में मात्र 69 रन पर ढेर कर फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2019, 6:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (19 रन पर चार विकेट) और सिमरजीत सिंह (23 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से दिल्ली ने हैदराबाद को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में मात्र 69 रन पर ढेर कर फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। दिल्ली को अब सत्र में पहली जीत की सुगंध मिल गयी है।

यह भी पढ़ें: इस दशक के किंग बने विराट कोहली, अब भी नंबर 1 पर हैं कायम

हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 20 रन बना लिए है और उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 195 रन बनाने है। दिल्ली ने सुबह 6 विकेट पर 269 से आगे खेलना शुरू किया था और अपनी पहली पारी में 284 रन बनाये। कप्तान शिखर धवन 137 रनों से आगे खेलते हुए 140 रन बना कर आउट हुए। उन्होंने 207 गेंदों की पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाए। (वार्ता)