क्या सच में 'Anupama' छोड़ रही हैं Rupali Ganguly? जानिए कितनी है सच्चाई
टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा में लीड रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी कि वह शो छोड़ रही हैं। अब एक्ट्रेस ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
मुंबई: टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा में लीड रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी कि वह शो छोड़ रही हैं। अब एक्ट्रेस ने इस बात खारिज कर कहा कि यह अफवाहें लोगों की ज्यादा सोचने की वजह से हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, अफवाहों में कहा जा रहा था कि शो में आने वाले समय में 15 साल का लीप आने वाला है और साथ ही शो की स्टोरीलाइन भी बदल दी जाएगी। वहीं कुछ लोगों का सोचना था कि रूपाली गांगुली शो छोड़ देंगी। जिसकी वजह से फैन्स काफी दिनों से कन्फ्यूज़न में थे कि आखिर सीरीयल अनुपमा में रूपाली गांगुली दिखाई देंगी या नहीं। अब रुपाली ने आपना रिएक्शन देकर सबको साफ कर दिया है कि वो सीरीयल नहीं छोड़ने वालीं।
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने कहा कि अनुपमा उनके लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक परिवार जैसा है।” उन्होंने कहा कि मैं इसे अपना घर मानती हूं और इसे छोड़ने का कोई सवाल नहीं है। मेरे पति और मैं दोनों मानते हैं कि राजन जी ने मुझे जो कुछ भी दिया है, पहचान, मंच, पद , यह बहुत कुछ है। साथ ही रुपाली ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे सपोर्ट किया मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मेरा शो देखते रहिए। शो जारी रहेगा। मैं ये शो नहीं छोड़ रही हूं।”
यह भी पढ़ें |
Udne ki Aasha: कौन हैं सायली यानी Neha Harsora, जिसने Rupali Ganguly को भी छोड़ा पीछे
'अनुपमा मेरा दूसरा घर है'
साथ ही उन्होंने कहा कि अनुपमा सिर्फ एक शो नहीं है मेरे लिए, यह एक भावना है, मेरा घर है, मेरा दूसरा घर। मेरे सारे पेट डॉग्स यहीं हैं, और पूरी यूनिट एक परिवार बन गई है, तो क्या कोई अपना परिवार, अपना घर छोड़ता है? और भगवान न करे, ऐसा कभी जिंदगी में हो। अगर कभी राजन जी कह दें कि अब उन्हें मेरी जरूरत नहीं है, तो शायद मैं उनसे लड़ाई करूं, बहस करूं और कहूं, प्लीज मुझे अनुपमा में रहने दीजिए।"
'मैं इस शो का हिस्सा अंत तक बनी रहूंगी'
यह भी पढ़ें |
अभिनेता नितेश पांडे का 51 वर्ष की उम्र में निधन, जानिये इस एक्टर से जुड़ी कुछ खास बातें
इस शो ने मेरे लिए दरवाजा खोला है और मैं इस शो का हिस्सा अंत तक बनी रहूंगी। भले ही मुझे मुश्किलों का सामना करना पड़े। मैं इसे नहीं छोडूंगी। इससे ज्यादा अजीब बात कुछ और नहीं हो सकती। अनुपमा ने रूपाली गांगुली को वो बनाया है जो वह आज हैं, और अनुपमा मेरे अस्तित्व का हिस्सा बन गई है। इसलिए, यह मजाकिया है कि लोग ऐसी बातें सोच रहे हैं, ऐसी बातें लिख रहे हैं। लेकिन फिर भी, मुझे मिले सारे प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद, और जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया है, उनसे मैं कहना चाहती हूं कि चाहे जो हो जाए, कृपया अनुपमा देखते रहें। मेरा शो चलता रहना चाहिए।
राजन जी इस शो के डायरेक्टर हैं, और उनकी सोच अनुपमा है। जब तक वह चाहेंगे, मैं पूरे डेडिकेशन और पैशन के साथ मेहनत करती रहूंगी। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि यह सफर सालों तक चलता रहे, लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत है। सबसे बेहतरीन चीजें अभी आनी बाकी हैं, मेरे दोस्तों। इसलिए, अपना प्यार भेजते रहें, और मैं इतनी मेहनत करूंगी कि मैं आपके सराहने के काबिल बन सकूं। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, और अफवाहों पर ध्यान मत दें।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: