IRS अधिकारी समीर वानखेड़े को मिली ‘जान से मारने’ की धमकी, जांच में जुटी पुलिस, जानिये पूरा अपडेट

मुंबई पुलिस ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी समीर वानखेड़े को बांग्लादेश के ‘कट्टरपंथी’ की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2023, 12:15 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई पुलिस ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी समीर वानखेड़े को बांग्लादेश के ‘कट्टरपंथी’ की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चेन्नई में कार्यरत वानखेड़े को सोमवार को फोन पर धमकी मिली।

इसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त और यहां गोरेगांव पुलिस थाने को एक ईमेल भेजकर उन्हें खतरे के बारे में सूचित किया।

अधिकारी ने कहा कि गोरेगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

वानखेड़े दो साल पहले उस वक्त खबरों में आये जब वह स्वापक नियंत्रण ब्यरो के मुंबई जोन का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन से कथित तौर पर मादक पदार्थ मिलने के मामले की जांच की थी।

No related posts found.