ईरान ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी के जासूसों को दी फांसी, डोनल्ड ट्रंप ने दावों को किया खारिज
ईरान ने कहा है कि उसने अमरिका की खुफिया एजेंसी के 17 जासूसों को गिरफ्तार किया है और इसमें से कुछ को फांसी की सजा दी है।
तेहरान: ईरान ने कहा है कि उसने अमरीका की खुफिया एजेंसी के 17 जासूसों को गिरफ्तार किया है और इसमें से कुछ को फांसी की सजा दी है।
यह भी पढ़ें: हवाई हमले में नौ नागरिकों की मौत, छह आतंकी ढेर
यह भी पढ़ें |
Donald Trump Rally Firing: जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को भेजा ये जोशीला संदेश
सतर्कता मंत्रालय के अनुसार संदिग्धों जासूस परमाणु, सैन्य और अन्य क्षेत्रों की सूचनाएं एकत्रित की। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह “ पूरी तरह झूठ ” हैं ।
The Report of Iran capturing CIA spies is totally false. Zero truth. Just more lies and propaganda (like their shot down drone) put out by a Religious Regime that is Badly Failing and has no idea what to do. Their Economy is dead, and will get much worse. Iran is a total mess!
यह भी पढ़ें | ट्रंप का दावा: दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश में शामिल रहा सुलेमानी
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 22, 2019
इस तनाव की शुरुआत बीते साल तब हुई जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमरीका को ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से बाहर कर लिया था। बता दें कि इस तनाव की शुरुआत बीते साल तब हुई जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमरीका को ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से बाहर कर लिया था।
यह घोषणा ऐसे में समय हुई है जब अमेरिका-ईरान के बीच संबंध तनावग्रस्त हैं। अमेरिका ने 2015 को हुए परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया है तथा इस्लामी गणतंत्र पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं।