हवाई हमले में नौ नागरिकों की मौत, छह आतंकी ढेर

डीएन ब्यूरो

काबुल (शिन्हुआ): अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान वायुसेना की ओर से किये गये हवाई हमलों में तालिबान के ग्रुप कमांडर समेत छह आतंकवादी मारे गए हैं। जबकि सरकार समर्थक नाटों सेना और वायु सेना के हमलों में कम से कम नौ नागरिक भी मारे गये हैं और छह अन्य घायल हुए हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


काबुल (शिन्हुआ): अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान वायुसेना की ओर ये किये गये हवाई हमलों में तालिबान के ग्रुप कमांडर समेत छह आतंकवादी मारे गये जबकि सरकार समर्थक नाटों सेना एवं वायु सेना के हमलों में कम से कम नौ नागरिक भी मारे गये हैं तथा छह अन्य घायल हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: 'बाहुबली' रॉकेट से आज होगी लॉन्‍चिंग, पढ़ें चंद्रयान-2 की मुख्‍य बातें

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूनामा) ने मंगलवार को पुष्टि की कि रविवार देर रात पूर्वी अफगानिस्तान में सरकार समर्थक बलों द्वारा शुरू किए गए हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित नौ नागरिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। (यूनुीवार्ता)










संबंधित समाचार