आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नये डायरेक्टर नियुक्त

1984 बैच आईपीएस अफसर ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

Updated : 2 February 2019, 5:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 1983 बैच आईपीएस अफसर ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है।  ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति दो सालों के लिए की गई है। वो कार्यवाहक डायरेक्टर नागेश्वर राव का स्थान लेंगे।

शुक्ला मध्य प्रदेश कैडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी और राज्य के डीजीपी हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली चयन समिति ने ऋषि कुमार शुक्ला को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का नया निदेशक नियुक्त किया है। पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पैनल में भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे। 

नियुक्ति पत्र

 

जानियें कौन है ऋषि कुमार शुक्ला

ऋषि शुक्ला मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उनकी शुरुआती पोस्टिंग सीएसपी रायपुर हुई। वे दमोह, शिवपुरी और मंदसौर जिले के एसपी रहे हैं। शुक्ला 2009 से 2012 तक एडीजी इंटेलिजेंस भी रह चुके हैं। ऋषि कुमार शुक्ला के बारे में कहा जाता है वे टेनिस खेलना बेहद पसंद करते हैं। वे ज्योतिष के भी बड़े जानकार माने जाते हैं।

Published : 
  • 2 February 2019, 5:33 PM IST

Related News

No related posts found.