IPL: शेन बॉन्ड को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राजस्थान रॉयल्स के सहायक और तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त

डीएन ब्यूरो

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को सोमवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच की दोहरी भूमिका सौंपी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड


जयपुर: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को सोमवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच की दोहरी भूमिका सौंपी।

बॉन्ड इससे पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच थे।

अपने समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल रहे बॉन्ड ने 2012 से 2015 के बीच अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था। इस 48 साल के पूर्व खिलाड़ी की देख रेख में न्यूजीलैंड 2015 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने में सफल रहा।

वह इसके बाद आईपीएल में मुंबई फ्रेंचाइजी से जुड़े। वह नौ सत्र तक टीम के कोचिंग सदस्य रहे जिसमें मुंबई इंडियन्स ने चार बार खिताब जीता।

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी का फ्रेंचाइजी में स्वागत करते हुए राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, ‘‘शेन (बॉन्ड) आधुनिक क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्हें कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करने का अनुभव है। उनके पास जरूरी ज्ञान का खजाना है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संगकारा ने कहा, ‘‘उन्होंने आईपीएल और भारत में कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दी है और फ्रेंचाइजी क्रिकेट से अच्छी तरह वाकिफ हैं।’’

बॉन्ड ने टीम से जुड़ने पर कहा, ‘‘यह एक दूरदर्शी फ्रेंचाइजी है जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है । टीम की गेंदबाजी समूह में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है । उनके साथ काम करना अद्भुत होगा।’’ 










संबंधित समाचार