IPL 2025: हरभजन सिंह की जोफ्रा आर्चर पर की गई टिप्पणी से जानिये क्यों बढ़ा विवाद

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान हरभजन सिंह ने जोफ्रा आर्चर पर टिप्पणी की, जो अब विवाद का हिस्सा बन गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 March 2025, 4:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः आईपीएल 2025 में विवादों का खेले शुरू हो चुका है। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच में  भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की टिप्पणी विवादों का हिस्सा बन गई है। 

डायनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, हरभजन सिंह की टिप्पणी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को लेकर था, जो उनके फैंस को पसंद नहीं आया और वह सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह की आलोचना करने लगे। 

इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 18वां ओवर फेंका था. तब पिच पर ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन बल्लेबाज़ी कर रहे थे। जब क्लासेन ने आर्चर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके लगाए, तो हरभजन सिंह का बयान आया। 

जिसमें उन्होंने कहा, “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है, और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज़ भागा है।” हरभजन सिंह की इस टिप्पणी पर यूज़र्स ने नाराज़गी जताई। यूज़र्स ने मांग की कि हरभजन सिंह को आईपीएल 2025 की कमेंट्री पेनल से हटाया जाए। 

दरअसल, फैन काली टैक्सी वाले शब्द को लेकर नाराज़ हैं, जिसमें हरभजन सिंह आर्चर को उदाहरण देकर समझा रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरभजन खुद भी नस्लीय टिप्पणी का शिकार बने थे। 

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट पर 286 रन बनाए और आईपीएल 2025 में जीत का खाता ओपन किया। सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीतया।