IPL अब स्टार इंडिया पर, करोड़ों में मिला प्रसारण का अधिकार

डीएन ब्यूरो

अब पांच साल तक IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) का प्रसारण स्टार इंडिया करेगा। आईपीएल के प्रसारण का अधिकार स्टार इंडिया ने 16,347.50 करोड़ में खरीद लिये है।

आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी


मुंबई: स्टार इंडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टीवी और डिजिटल ब्रॉडकास्ट के मीडिया अधिकार को खरीद लिया है। इससे पहले आईपीएल का मीडिया राइट सोनी के पास था।

2018 से लेकर 2022 तक 5 सालों के लिये आईपीएल के मैच का प्रसारण स्टार इंडिया करेगी। स्टार इंडिया ने 16,347.50 करोड़ रुपये में आईपीएल के मीडिया राइट खरीद लिये हैं।

इस वजह से विराट हैं दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी: ब्रेट ली

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा से डेटिंग करना चाहती थी ये खूबसूरत खिलाड़ी

2009 में सोनी ने खरीदा था मीडिया राइट

आईपीएल के प्रसारण अधिकारों को 2009 में सोनी चैनल ने 1.63 अरब डॉलर में खरीदा था। सोनी ने यह राइट नौ साल के लिए वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से खरीदा था। वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से 10 साल के लिए आईपीएल के प्रसारण अधिकार हासिल किये थे।

जाने किसने कहा, 'रवि शास्त्री टीम इंडिया के मनमोहन सिंह'

यह भी पढ़ें | IPL 2021: जानिए अब कब होंगे आईपीएल के बाकी बचे मैच, चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने दी जानकारी

इन कंपनियों ने लगाई थी बोली

आईपीएल-11 के प्रसारण के लिये स्टार इंडिया समेत देसी और विदेशी कुल 24 कंपनियों ने बोली लगाई थी। इनमें फॉलोऑन इंटरेक्टिव मीडिया, ताज टीवी इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क, टाइम्स इंटरनेट, सुपर स्पोर्ट इंटरनेशनल, रिलांयस जियो डिजिटल सर्विस, गल्फ डीटीएच, ग्रुप एम मीडिया इंडिया, बीइनआईपी, इकोनेट मीडिया, स्काई यूके, बीटीजी लीगल सर्विसेज, बीटी पीएलसी, एमेजन, फेसबुक, ट्विटर, ईएसपीएन डिजिटल मीडिया, डिस्कवरी, एयरटेल, बैमटैक, यप टीवी, डीएजेडएन, परफार्म ग्रुप और याहू शामिल थीं।
 










संबंधित समाचार