

IPL 2025 का रोमांच हर दिन नए मुकाम पर पहुंच रहा है। आज के मैच में क्या खास होगा जानिए के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अहमदाबाद: आईपीएल 2025 का रोमांच हर दिन नए मुकाम पर पहुंच रहा है। कल का मैच क्या कमाल का था, ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि आशुतोष ने लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर बोर्ड पर 209 रन लगाए जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर इस टारगेट को चेज कर लिया।
दिल्ली की जीत के हीरो
दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने मुश्किल वक्त में आकर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। आशुतोष की बल्लेबाजी ने एक बार फिर आईपीएल में नए सितारे के उभरने का संकेत दे दिया है।
आज का मुकाबला
आज आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा और वह आठवें पायदान पर रही। इस बार टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, जो अपने होम ग्राउंड पर जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेंगे।
वहीं पंजाब किंग्स भी इस बार नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मैदान में उतरेगी। पंजाब ने अब तक कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता है और इस बार उनकी कोशिश रहेगी कि वह अच्छी शुरुआत कर खिताबी राह पर आगे बढ़े।
अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है, जिससे बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं। तेज गेंदबाजों को भी इस पिच से मदद मिलती है, लेकिन स्पिनर्स को थोड़ी परेशानी होती है।
अब तक आईपीएल में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन रहा है। यह साफ इशारा करता है कि यहां 200 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं है। इस मैदान पर अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 20 बार चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रन चेज में फायदा मिलता है।
तेज गेंदबाजों का बोलबाला इस मैदान पर हमेशा रहा है। यहां पेसर्स ने करीब 66 फीसदी विकेट चटकाए हैं, जबकि स्पिनर्स को करीब 33 फीसदी विकेट मिले हैं। रात के मुकाबलों में ओस की भूमिका भी अहम रहती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इस मैदान की पिच का यही हाल रहता है। रात में थोड़ी बहुत ओस भी गिरती है, जिसकी वजह से बल्लेबाजी आसान हो जाती है। इस तरह कहा जा सकता है कि यहां बैट और बॉल का जबरदस्त खेल देखने को मिलने वाला है।
अब तक आमने-सामने का रिकॉर्ड
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं। इनमें गुजरात ने तीन मैच जीते हैं, जबकि पंजाब को दो मैच में जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
कौन जीतेगा आज का मुकाबला? इसका फैसला तो शाम 7:30 बजे के बाद ही होगा, लेकिन मुकाबला हाई स्कोरिंग और रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
कल के मुकाबले की बात करें तो आईपीएल 2025 में कल राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा।