पंत ने हैदराबाद के खिलाफ शतक बनाते ही बनाया ये कीर्तिमान

आईपीएल में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली के स्टार बल्लेबाज़ पंत ने शानदार शतक लगाया। इस दौरान पंत ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये। पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2018, 10:55 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 42वें मुकाबले में दिल्‍ली का सामना हैदराबाद से हुआ था।  इस मैच में दिल्ली को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।  इस मैच में दिल्ली  के स्टार बल्लेबाज़ पंत ने 63 गेंदों में 128 रन की पारी खेली।  इस पारी के दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्‍तान टेस्‍ट से दूरी बनाने पर कोहली के समर्थन में आए BCCI सचिव, कही ये बड़ी बात
  
बने सबसे कम उम्र में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

पंत आईपीएल  में सबसे कम उम्र में एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी उम्र 20 साल और 218 दिन हैं।  इससे पहले संजू सैमसन ने 21 साल और 183 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड बनाया था।

यह भी पढ़ें: मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद भी दिनेश कार्तिक ने तोड़ा धोनी का रिकार्ड

सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज

पंत आईपीएल में  सबसे काम उम्र में शतक लगाने वाले दूसरे नंबर के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले साल 2009 में मनीष पांडे 19 साल 253 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं। वहीं संजू सैमसन ने 22 साल 251 दिन की उम्र में साल 217 में शतक जमाया था।

 

Published : 

No related posts found.