अफगानिस्‍तान टेस्‍ट से दूरी बनाने पर कोहली के समर्थन में आए BCCI सचिव, कही ये बड़ी बात

डीएन संवाददाता

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से कोहली बाहर हैं। ऐसे में आलोचक उनका मजाक उड़ा रहें है। जबकि अब कोहली के समर्थन में खुद बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी आ गए है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: भारत के कप्तान विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले रहें है। कोहली इस दौरान काउंटी खलेते हुए नज़र आएँगे। ऐसे में फैंस कोहली की आलोचना कर रहे है।  ऐसे में अब कोहली के समर्थन में बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी आ गए हैं।  

कोहली के न खेलने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि विराट की ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि वह इस टेस्ट से बाहर रहे। इंग्लैंड की चुनौती के कारण हमें बेहतर तैयारी करनी होगी और यही वजह है कि उसने यह फैसला लिया। हमने विराट और कुछ अन्य खिलाड़ियों को काउंटी खेलने की अनुमति देने का फैसला इसलिए लिया है ताकि वे इंग्लैंड के हालात में खुद को ढाल सकें। यह सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि टेस्ट के लिए है।’’

वहीं आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि,‘‘हमारा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर है और हमारा मानना है कि यही प्रारूप दुनिया भर में क्रिकेट की धुरी है।’’ 










संबंधित समाचार