वैश्विक निवेशक सम्मेलन में छह लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) 2024 के दौरान विभिन्न कंपनियों ने राज्य में छह लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव किये हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वैश्विक निवेशक सम्मेलन में छह लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव
वैश्विक निवेशक सम्मेलन में छह लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव


चेन्नई:  तमिलनाडु में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) 2024 के दौरान विभिन्न कंपनियों ने राज्य में छह लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव किये हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जीआईएम 2024 के समापन सत्र में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनियों ने तमिलनाडु में कुल 6,64,180 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। इससे राज्य में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 26,90,657 लाख नौकरियां सृजित होंगी।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

इस दौरान प्रदेश के मंत्रियों के अलावा महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा और ‘ट्रैक्टर्स एवं कृषि उपकरण लिमिटेड’ (टैफे) लिमिटेड की प्रमुख मल्लिका श्रीनिवासन जैसे दिग्गज उद्योगपति मौजूद रहे।

स्टालिन ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि नए निवेश के लिए सभी जरूरी मंजूरियां ‘एकल खिड़की मंजूरी’ के माध्यम से जारी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें | राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी ने जेल में की सुसाइड की कोशिश, प्रशासन में हड़कंप

 










संबंधित समाचार