सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंची जांच टीम, कोटे की दुकान पर नोटिस चस्पा, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बहुआर कला की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जांच टीम सोमवार को पहुंची। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जांच टीम
जांच टीम


निचलौल (महराजगंज): निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के बॉर्डर सीमावर्ती क्षेत्रों के भारत नेपाल सीमा से सटे बहुआर कला में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर सोमवार को जांच टीम पहुंची। टीम ने दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही के लिए नोटिस चस्पा किया।

नोटिस के माध्यम से जांच टीम ने दुकानदार को सख्त चेतावनी दी। निचलौल पूर्ति निरीक्षक इंद्रभान ने बताया कि 22 जून को गांव के ही करीब 35 राशन कार्डधारकों ने बताया कि कोटे की दुकान पर उनका अंगूठा लगवा लिया जाता है लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया जाता है।

जांच के उपरांत पता चला कि परिवार के लोगों को पहले ही सूचना भेजवा दिया गया था कि दुकानदार को हर हाल में उपस्थित रहना है ताकि जांच प्रक्रिया को पूर्ण कराया जा सके।

इस दौरान भी सूचना देने के बाद भी दुकानदार चंपा देवी गायब रही।

सूत्रों से मिली जानकारी के पश्चात संपूर्ण राशन की कालाबाजारी कर ली गई है।

अब देखना यह है कि इस मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।

यह आने वाला समय ही बताएगा। 










संबंधित समाचार