हिंसा प्रभावित संबलपुर में इंटरनेट सेवाएं निलंबित, अब तक 85 गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए बढ़ा दी। हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के संबंध में अभी तक कुल 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 April 2023, 4:27 PM IST
google-preferred

संबलपुर: ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए बढ़ा दी। हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के संबंध में अभी तक कुल 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

हालांकि ‘‘स्थिति के बेहतर’’ होने के मद्देनजर प्रशासन ने कर्फ्यू के समय में ढील दी है। अब लोग नियमित कामकाज के लिए सुबह साढ़े सात से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक और दोपहर साढ़े तीन से शाम छह बजे तक घर से बाहर जा सकते हैं।

इससे पहले सुबह साढ़े आठ से पूर्वाह्न 11 बजे तक और दोपहर साढ़े तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक लोग घरों से निकल सकते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संबलपुर की जिला अधिकारी अनाया दास ने कहा कि गृह विभाग ने इंटरनेट सेवाओं को मंगलवार सुबह 10 बजे तक निलंबित रखने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि जिले में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही ‘बाइक रैली’ के दौरान हुई हिंसा के बाद से 13 अप्रैल से इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं, ताकि किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ संदेश को सोशल मीडिया पर प्रसारित होने से रोका जा सके।

इस बीच, पुलिस ने हनुमान जयंती जश्न के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा के मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अभी तक इस संबंध में कुल 85 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुनील के. बंसल ने बताया कि शहर में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और वह आश्वस्त हैं कि दो दिन के भीतर कर्फ्यू हटा दिया जाएगा।

Published : 
  • 17 April 2023, 4:27 PM IST

Related News

No related posts found.