International: इराक में आईएस हमले में चार शिया लड़ाको की मौत
पूर्वी इराक के दियाला प्रांत में शिया पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस (पीएमएफ) के चार लड़ाके इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में मारे गए और अन्य पांच घायल हो गए थे। पीएमएफ के लड़ाको को हशाद शाबी नाम से भी जाना जाता है।
बगदाद: पूर्वी इराक के दियाला प्रांत में शिया पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस (पीएमएफ) के चार लड़ाके इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में मारे गए और अन्य पांच घायल हो गए थे। पीएमएफ के लड़ाकों को हशाद शाबी नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ें |
इराक में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 30 की मौत, दो हजार से ज्यादा लोग घायल
यह भी पढ़ें: चीन और हांगकांग की दीर्घकालीन शांति कायम करने वाले बिल को ट्रम्प की मंजूरी
पीएमएफ ने साेमवार को यह जानकारी दी। पीएमएफ ने एक बयान में कहा कि रविवार देर रात आतंकवादी हमले में पीएमएफ के चार लड़ाके मारे गये और अन्य पांच घायल हो गये। ये लड़ाके दियाला प्रांत में नफत खाना इलाके में आईएस आतंकवादियों हमले का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 20वीं पीएमएफ ब्रिगेड आतंकवादी हमलों का सामना कर रही थी। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
International: इराक प्रदर्शन में 319 लोगों की मौत