International: इराक में आईएस हमले में चार शिया लड़ाको की मौत
पूर्वी इराक के दियाला प्रांत में शिया पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस (पीएमएफ) के चार लड़ाके इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में मारे गए और अन्य पांच घायल हो गए थे। पीएमएफ के लड़ाको को हशाद शाबी नाम से भी जाना जाता है।