International Flower Show: PM Modi ने शेयर की फ्लावर शो की तस्वीरें, आप भी कहेंगे- वाह क्या बात है!

अहमदाबाद में ‘इंटरनेशनल फ्लावर शो’ (‘International Flower Show’) की शुरूआत हो गई है, जिसकी तस्वीरें पीएम मोदी ने भी शेयर की हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2025, 12:16 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: अहमदाबाद में 'इंटरनेशनल फ्लावर शो' ('International Flower Show') की शुरूआत हो गई है। साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) पर अलग अलग शेप्स में फूल लगाए गए हैं, जिसका आनंद उठाने के लिए आप 22 जनवरी तक यहां जा सकते हैं। 

पीएम ने शेयर की फोटोज

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी इस फ्लावर शो की कुछ झलक अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल से शेयर की हैं। पीएम मोदी ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, यहां अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो की कुछ झलकियां दी गई हैं। इस शो से मेरा गहरा लगाव है, क्योंकि सीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मैंने इसे बढ़ता हुआ देखा। ऐसे शो प्रकृति की सुंदरता का जश्न मनाते हैं और स्थिरता के बारे में जागरूकता पैदा करते हैं। वे स्थानीय किसानों, बागवानों और उत्साही लोगों को अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए एक मंच देते हैं।

पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

50 प्रजातियों के 10 लाख से ज़्यादा फूल

इस बार 'इंटरनेशनल फ्लावर शो' को 6 जोन में डिवाइड किया गया है। इसमें 50 प्रजातियों के 10 लाख से ज़्यादा फूल और मिट्टी की 30 से ज़्यादा मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं। 

कितना है टिकट प्राइज

शनिवार और रविवार को फ्लावर शो का टिकट 100 रुपये रखा गया है वहीं सोमवार से शुक्रवार तक  टिकट का प्राइज 70 रुपये है। जबकि 12 साल से कम उम्र के बच्चे फ्री में एंट्री कर सकते हैं। इसके अलावा पहली बार फ्लावर शो में वीआईपी स्लॉट शुरू किए गए हैं। जिसमें विशेष प्रवेश के लिए 500 रुपये का टिकट रखा गया है। ये स्लॉट सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक और रात 10:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेंगे। 

फूलों से बनाई अलग-अलग आकृतियां

ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट करें बुक

'इंटरनेशनल फ्लावर शो' की टिकट ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदी जा सकती है। जो लोग कतारों से बचना चाहते हैं, वे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप https://riverfrontparktickets.com/fs पर जा सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

क्या भारत में होंगे ओलंपिक गेम्स?

भारत में होंगे ओलंपिक गेम्स?

फ्लावर शो में ओलंपिक गेम्स के लोगों के साथ भारत के ड्रीम को व्यक्त किया गया है। इसमें लिखा है भारत 2036। ओलंपिक गेम्स का आयोजन हर चार साल में एक बार होता है। 2028 के ओलंपिक गेम्स लॉस एंजिल्स में होंगे तो 2032 के गेम्स ब्रिसबेन में खेले जाएंगे। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: