आईआईटी दिल्ली के छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश

डीएन ब्यूरो

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (कोविड 19) के खतरे को देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने बुधवार को हॉस्टल में रह रहे छात्रों को जल्द से जल्द से हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (कोविड 19) के खतरे को देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने बुधवार को हॉस्टल में रह रहे छात्रों को जल्द से जल्द से हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ेंः Allahabad High Court- कोरोना वायरस असर, इलाहाबाद हाई कोर्ट बंद रहेगा तीन दिन, पूरी खबर..

आईआईटी की तरफ से जारी किये निर्देश में हालांकि विदेशी छात्रों को विशेष जरूरतों के आधार पर राहत दी गयी है। निर्देश में कहा गया है कि कई ट्रेनें और हवाई उड़ाने रद्द की जा रही है और ऐसे में आने वालों दिनों में छात्रों को हॉस्टल छोड़ने में परेशानी आ सकती है इसलिये छात्र जल्द से जल्द हॉस्टल खाली कर दे। (वार्ता)










संबंधित समाचार