नेपाल के पर्वत से 84 वर्षीय घायल पर्वतारोही को बचाया गया

डीएन ब्यूरो

नेपाल में एक पर्वत से 84 वर्षीय घायल पर्वतारोही को बृहस्पतिवार को बचाया गया। वह दुनिया की सभी सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने वाला सबसे उम्रदराज व्यक्ति बनने की कोशिश में हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


काठमांडू: नेपाल में एक पर्वत से 84 वर्षीय घायल पर्वतारोही को बृहस्पतिवार को बचाया गया। वह दुनिया की सभी सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने वाला सबसे उम्रदराज व्यक्ति बनने की कोशिश में हैं।

स्पेन के पर्वतारोही कार्लोस सोरिया माउंट धौलागिरी के शीर्ष पर चढ़ने की कोशिश में जख्मी हो गए।

उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए पर्वत से निकाला गया और फिर इलाज के लिए काठमांडू के एक अस्पताल ले जाया गया।

सोरिया बुधवार को जख्मी हो गए थे जिसके बाद शेरपा गाइड और साथी पर्वतारोहियों ने उन्हें नीचे बेस कैंप तक ले जाने में मदद की।

सोरिया आठ हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली दुनिया की 14 में से 12 चोटियों को फतह करने में कामयाब रहे हैं जिनमें माउंट एवरेस्ट भी शामिल है जो इन सब में सबसे ऊंची है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मार्च से मई के बीच सैकड़ों पर्वतारोही और उनके गाइड नेपाल में सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने की कोशिश करते हैं, क्योंकि इस दौरान पर्वतों पर मौसम की स्थिति बहुत अनुकूल होती है।










संबंधित समाचार